इटखोरी(चतरा)। इटखोरी प्रखंड के धनखेरी पंचायत अंतर्गत परोका कला निवासी प्रकाश राणा की पुत्री श्रेया प्रिया का चयन झारखंड अंडर 15 क्रिकेट टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ी के लिए हुआ है। श्रेया के चयन से उनके परिवार समेत पूरे प्रखंड व जिले के लिए गर्व की बात है। श्रेया का चयन से उनके माता-पिता का कहना है कि मेरी बेटी शुरू से ही क्रिकेट खेलने में रुचि रखती थी। इसी का का नतीजा है की इसका चयन झारखंड अंडर 15 क्रिकेट टीम में ऑल राउंडर के रूप में हुआ है। वहीं श्रेया का कहना है कि मैं इंडिया टीम में चयनित होकर देश का नाम रोशन करूंगी, यही हमारी तमन्ना है। वहीं श्रेया के इस तरक्की के लिए सुनील राणा, दीपक राणा, उत्तम राणा, अनिल राणा, रामप्रसाद राणा व दिलीप राणा आदि ने शुभकामनाएं दी है।