न्यूज स्केल संवाददाता
दुमकाः दुमका जिले के शिकारीपाड़ा कॉलेज मैदान में झामुमो प्रत्याशी आलोक सोरेन के पक्ष में सोमवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जाति, धर्म के नाम पर वोट मांगने वाली भाजपा की स्थिति बिन पानी मछली के समान हो गई है। इस अवसर पर पर दुमका के सांसद नलिन सोरेन तथा झामुमो प्रत्याशी आलोक कुमार सोरेन मंच पर मौजूद थे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में यह पहला मौका है जब हमलोगों ने बीजेपी को सत्ता से दूर रखा। अभी उनकी स्थिति बिन पानी के मछली के समान हो गई है। वह येन केन प्रकारेण इस राज्य में गुजरातियों और पूंजीपतियों के लिए डबल इंजन की सरकार बनाना चाहती है पर हमने इस राज्य के सभी वर्गों के लिए काम किया है। चाहे वह महिला हो या किसान हो, युवा हो या फिर बुजुर्ग। सभी के हित को ध्यान में रखकर कई योजनाएं बनाई गई हैं। यह आप सब जानते हैं कि आज झारखंड में लोग कितने गरीब हैं। महिलाएं अपनी किसी जरूरत के लिए एक-एक रुपए के लिए तरसती है। बच्चों का फीस भरना उनके लिए मुश्किल होता है। आज महिलाओं के लिए जो हमने मंईयां सम्मान योजना शुरू की। अभी एक- एक हजार रुपये खाते में गया है और आने वाले दिन में यह राशि ढाई हजार रुपए हो जाएंगे। इससे प्रत्येक महिला को सम्मान मिला है, उन्हें आर्थिक शक्ति मिली।