न्यूज स्केल
देवघर(झारखंड)। देवघर जिले के नावाडीह फाटक के पास मंगलार को आसनसोल झाझा मेमू गाड़ी मालवाहक ट्रक से टकरा गयी। दुर्घटना जसीडीह-हावड़ा मुख्य मार्ग पर नावाडीह में हुआ है। ट्रेन ट्रक को कुछ दूर तक घसीटते हुए ले गयी। ट्रक पर एस्बेस्टस लदा हुआ है। वही इस घटना में ट्रक के परखच्चे उड़ गए।
लोगों ने गेटमैन पर आरोप लगाते हुए रेलवे प्रबंधन के खिलाफ जमकर हंगामा किया
घटना के बाद से गेटमैन की गलती का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रबंधन के खिलाफ जमकर हंगामा करने लगे। .इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं घटना के बाद से गेटमैन फरार है। इस घटना में मेमू ट्रेन का तीन डब्बा पटरी से उतर गया है। जिसके चलते जसीडीह-हावड़ा मुख्य रेल मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है।
लोगों का अरोप है कि रेलवे फाटक बंद नहीं था और ट्रक पटरी पार कर रही थी। तभी सामने से ट्रेन आ गयी और दुर्घटना हो गई। वहीं रेल प्रशासन परिचालन शुरू करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है।