गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड़ मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्यमंत्री सारथी योजना को लेकर सक्षम झारखंड कौशल विकास केंद्र के तत्वाधान में सोमवार को स्वास्थ्य सहिया की बैठक हुई। जिसमें उपस्थित स्वास्थ्य सहिया को हजारीबाग के दीपक कुमार रजक ने स्वरोजगार को लेकर प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी दते हुए बताया कि साईं ब्यूटी नर्सिंग होम में सिलाई, कढ़ाई, ब्यूटीशियन व नर्सिंग की प्रशिक्षण दिया जायगा। 18 वर्ष से 35 वर्ष के महिलाओं को प्रशिक्षण देने के साथ रोजगार मुहैया कराया जायगा।