गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड़ मुख्यालय मुख्य चौक में सोमवार के दिन लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार के दिन कोल वाहनों के परिचालन से लंबी जाम लग गई। जाम साप्ताहिक हाट बाजार के दिन सामन्य वाहनों के साथ कोल वाहन के परिचालन से लगी। हालांकि जाम लगते ही प्रशासन पहुंच जाम को हटाया। वहीं साप्ताहिक हाट बाजार के दिन जाम को लेकर झामुमो प्रखंड़ अध्यक्ष मनोज कुमार वमा व देवनारायण दांगी आदि ने थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता से मुलाकात कर विशेष रुप से साप्ताहिक हाट बाजार सोमवार के दिन चतरा-हजारीबाग भाया गिद्धौर मुख्य पथ में नो इंट्री लगाने की मांग की। नो इंट्री की सोमवार के दिन एक बजे से साम सात बजे तक लगाने की मांग की गई। ज्ञात हो कि इसी रास्ते से टंडवा आम्रपाली व केरेडारी से कोयला लादे वाहनों का परिचालन कटकमसानी डंप तक होता है। कोल वाहनों के परिचालन से साप्ताहिक हाट बाजर के दिन कभी भी बड़ी घटना घट सकती है।