सिमरिया (चतरा)। राज्य संपोषित पल्स 2 उच्च विद्यालय, सिमरिया में विद्यालय की शिक्षिका प्रीति कुमारी के असमय निधन पर शोक सभा का आयोजन सोमवार को किया गया। ज्ञात हो कि प्रीति विद्यालय की गणित विषय की एकमात्र शिक्षिका थी जिनकी निर्मम हत्या कर दी गई। विद्यालय परिवार इससे मर्माहत है। प्रीति की एक तेरह वर्ष की पुत्री तथा छः वर्ष का पुत्र है जिनका भविष्य अब अधर में है। फिलहाल इनके बच्चे अपने मामा के साथ हैं जो स्वयं दिव्यांग है। विद्यालय के शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं ने अपनी शिक्षिका को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। प्राचार्य मनोज कुमार रजक ने कहा कि प्रीति विद्यालय के प्रति समर्पित रहती थी तथा विद्यालय के हर कार्य में बढ़-चढ़ कर भाग लेती थी। बहुत कम समय में हीं प्रीति ने सभी का दिल जीत लिया था तथा बच्चों के बीच लोकप्रिय हो गई थी। इनका असमय जाने से विद्यालय को अपूर्णीय क्षति हुई है।