डैम में डूबने से बच्चे की मौत, गांव में मातम

0
522

हंटरगंज(चतरा)। हंटरगंज प्रखंड के बालुरी गांव निवासी संतोष चंद्रवंशी के 12 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार की मौत रविवार को बागदुलवा डैम में डूबने से हो गई। परिजनों ने बताया गया कि वह अपने फुफेरा भाई के साथ डैम के पास खेल रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। फूफेरा भाई ने इसकी जानकारी आसपास के ग्रामीणों को दी, जब तक उसे निकाल पाते तब तक उसकी मौत हो गई चुकी थी। डैम से निकालने के बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य हंटरगंज ले जाया गया जहां चिकित्सक ने जांचोपरांत मृत्यु घोषित कर दिया। मृतक अपने घर का एकलौता पुत्र था। उसके असमय मृत्यु से घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं गांव में मातम का माहोल बन गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मंत्री प्रतिनिधि देवलाल यादव, मुखिया प्रतिनिधि संतन सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर परिजनों को सांतवना देते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी मनीष कुमार एवं एएसआई रंजीत कुमार सिंह दलबल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घटना से संबंधी जानकारी लेकर शोव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक बालक अमारूत के गायत्री पब्लिक स्कूल का छात्र था और छठ की छुट्टी में वह घर आया था। जबकी 9 नवंबर को उसका मुंडन भी हुआ था।