टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल के मगध-संघमित्रा परियोजना द्वारा संचालित सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन हो गया। 16 अगस्त से 15 नवंबर तक सीसीएल द्वारा पूरे क्षेत्र में लगातार विशेष कार्यक्रमों का आयोजन कर सत्यनिष्ठा, ईमानदारी और सतर्कता के नैतिक मूल्यों को आत्मसात करने को लेकर किये गये थे। बताया गया कि तमाम परियोजना क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों का सूक्ष्म मूल्यांकन से प्राप्त निष्कर्षों के आधार पर मगध कोल परियोजना प्रथम स्थान पर रहा। शनिवार को सीसीएल मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएमडी नीलेन्दु कुमार सिंह ने जीएम नृपेन्द्र नाथ को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वहीं परियोजना कार्यालय में तमाम अधिकारियों व कामगारों ने उत्साहित होकर एक दूसरे को बधाई दिये। कार्यक्रम में मुख्य सतर्कता अधिकारी ब्रजेश कुमार त्रिपाठी, सीसीएल सीवीओ पंकज कुमार, सीआइएसएफ डीआईजी सुमंतो सिंह समेत अन्य मौजूद थे।