टंडवा (चतरा)। सीसीएल के टंडवा प्रखंड अंतर्गत आम्रपाली-चंद्रगुप्त महाप्रबंधक कार्यालय में खान सुरक्षा समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता श्रमिक संघ के प्रतिनिधि रविन्द्र नाथ सिंह ने किया। इस दौरान क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार गुप्ता द्वारा पिछले द्विपक्षीय बैठक की कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुवे वर्तमान सुरक्षा स्थिति की जानकारी दी गई। प्राथमिकता के तौर पर श्रमिकों की सुरक्षा, कार्यस्थल पर सुरक्षा उपायों का क्रियान्वयन और प्रशिक्षण पर ध्यानाकर्षण कराये गये। पीओ मोहम्मद अकरम ने समिति के सदस्यों द्वारा ध्यानाकर्षित सुझावों पर त्वरित संज्ञान लेने की बातें कही गई। जीएम अमरेश कुमार सिंह ने सुरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता की प्रतिबद्धता दोहराते हुवे कर्मचारियों को शून्य दुर्घटना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मौजूद लोगों को सुझाव के बिंदुओं पर समुचित पहल करने का भरोसा दिलाया। मौके पर विभागीय अधिकारी, सुरक्षा पदाधिकारी, संवेदक प्रतिनिधि व अन्य मौजूद थे।