चतरा। जिले में पहले चरण में ही विधानसभा चुनाव सम्पन्न हो चुका है। मतदाताओं के वोट के साथ प्रत्यशियों के भाग्य ईवीएम में कैद हो चुके हैं। वहीं ईवीएम वज्रगृह के त्रिस्तरीय कड़ी सुरक्षा घेरे में सुरक्षित रख दिये गए हैं। वज्रगृह में त्रिस्तरीय सुरक्षा के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही है। चतरा कॉलेज चतरा में बने वज्रगृह की सुरक्षा चाक-चौबंद है। चतरा व सिमरिया विधानसभा के इवीएम मशीन को यहां सील किया गया है और पुलिस बल द्वारा दिन-रात सुरक्षा की जा रही है। आने-जाने वाले लोगों पर व सीसीटीवी के माध्यम से हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही हैं। वहीं प्रत्याशियों के प्रतिनिधि भी स्ट्रांग रूम के बाहर रात-दिन बैठ कर निगरानी कर रहे हैं। प्रत्याशी व उनके समर्थक हर रोज यहां पहुंच कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। वज्रगृह के अंदर व बाहर सुरक्षा में पुलिस बल मुस्तैद हैं। अंदर बिना अधिकार पत्र के प्रवेश पूर्णतः वर्जित है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव में जिले के 5,15,339 मतदाताओं ने मतदान किया है। जिसमें चतरा के 2,65,886 व सिमरिया के 2, 49,453 मतदाता शामिल हैं। चतरा विधानसभा क्षेत्र के कुंदा में 14458, हंटरगंज प्रखंड में 89310, प्रतापपुर 55771, चतरा सदर प्रखंड व नगर परिषद क्षेत्र में 74179 व कान्हाचट्टी प्रखंड में 32168 मतदाताओं ने मतदानकिया। वहीं सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के लावालौंग में 23376, सिमरिया में 57172, पत्थलगड़ा में 17288, गिद्धौर में 21855, इटखोरी में 37230, मयूरहंड में 31191 व टंडवा प्रखंड में 58314 मतदाताओं ने मतदान किया है। ऐसे में सिमरिया में 66.08 प्रतिशत व चतरा में 62.16 प्रतिशत मतदान हुआ है।