निरंजन राय गिरिडीह के धनवार सीट से निर्दलीय मैदान में हैं निरंजन राय। जबकी यहां से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं शाह की रैली से पहले श्री राय को मनाने असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और गोडा सांसद निशिकांत दुबे पहुंचे थे। दोनों शुरुआती बातचीत के बाद श्री राय को लेकर हेलिकॉप्टर में उड़ गए। ऐसे में चुनाव के बीच में झारखंड की राज धनवार की सीट पर बड़ा उलटफेर देखने को मिला। निर्दलीय चुनाव लड़ रहे निरंजन राय को बीजेपी ने मना लिया है। हालांकि, निरंजन को मनाने के तरीके की झारखंड से लेकर दिल्ली तक चर्चा में है। राज धनवार सीट से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी चुनावी मैदान में हैं। धनवार विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान प्रस्तावित है. यहां पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और माले के बीच है। शनिवार को राज धनवार में बीजेपी से बागी होकर चुनाव लड़ रहे निरंजन राय को मनाने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और निशिकांत दुबे उनके घर गए थे। कहा जा रहा है कि तीनों ही नेताओं की बंद कमरे में लंबी बातचीत हुई।
मनाने की कवायद अमित शाह की रैली से पहले हुई है और धनवार में बीजेपी के बाबू लाल मरांडी के लिए अयोजित चुनावी सभा में अमित शाह के उपस्थित में बीजेपी में श्री राय शामिल भी हो गए।
इससे पूर्व निरंजन राय हिमंत और दुबे को छोड़ने हेलीपैड आए, जहां पर दुबे और सरमा ने निरंजन राय को अपने साथ बैठा लिया। निरंजन के बैठते ही हेलिकॉप्टर उड़ पड़ा. हेलिकॉप्टर की इस उड़ान को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई।
इधर बीच गोड्डा से लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा है कि निरंजन राय बीजेपी में ही रहेंगे। वहीं अमित शाह की रैली में निरंजन राय अपना समर्थन बाबूी लाल मरांडी को दिया।
झामुमों का आरोप यह साम-दाम की राजनीति
पूरे प्रकरण में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। झामुमो ने आरोप लगाया है कि यह साम और दाम की राजनीति है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की संभावित हार से बीजेपी बौखला गई है।
झामुमों ने आगे कहा है कि धनवार की जनता समझदार है और बीजेपी के इस छलावे में नहीं आएगी। जनता पूरी मजबूती से बाबू लाल मरांडी को चुनाव में पटखनी देने का काम करेगी।
बीजेपी के लिए धनवार का समीकरण फंसा
बाबू लाल मरांडी ने 2019 में धनवार सीट से जीत हासिल की थी। उस वक्त मरांडी झारखंड विकास मोर्चा के सिंबल पर मैदान में थे। इस बार बीजेपी के सिंबल पर मरांडी मैदान में हैं। यहां मरांडी का मुख्य मुकाबला माले के राज कुमार यादव से है। हालांकि, झामुमो ने यहां उम्मीदवार जरूर उतारे है।
धनवार विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 24 प्रतिशत मुस्लिम, 9.6 प्रतिशत यादव, 7.5 प्रतिशत कुड़मी, 5.5 प्रतिशत भूमिहार की आबादी है।
आदिवासी समुदाय से संबंध रखने वाले बाबू लाल मरांडी लंबे समय से धनवार सीट से चुनाव लड़ते आ रहे हैं। यह सामान्य श्रेणी की सीट है। मरांडी के यहां मैदान में होने की वजह से लड़ाई बीजेपी की नाक की बन गई है, इसलिए पार्टी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाह रही है।