पुलिस आरोपी को पकड़ने के बजाय पीड़ित परिवार पर ही कर दिया केस दर्ज, परिजनों ने एसपी से लगाई गुहार

0
417

लोहरदगा। पुलिस आम जनता की रक्षा के लिए होती है न कि उन्ही को परेशान करने के लिए। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहाँ पुलिस ने आरोपी को न पकड़कर पीड़ित परिवार पर ही उल्टा केस कर दिया है। अब पीड़ि‍त परिवार ने एसपी से लिखित आवेदन देकर न्‍याय की गुहार लगाई है। यह मामला बगड़ू थाना क्षेत्र के अगरडीह रतगढ़ा गांव का है। आवेदन में पीड़ि‍त बुदन लोहरा ने बताया है कि उसकी 15 वर्षीय बच्ची को टांगी से वार कर सगे चाचा ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय उल्टा उसी पर केस दर्ज कर दिया है। घटना के करीब एक सप्‍ताह दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपी पर कार्रवाई नहीं की है। बच्ची जिंदगी और मौत के साथ जूझ रही है। उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। उसे बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्‍स में रेफर कर दिया गया। पैसे एवं अभिभावक के नहीं होने के कारण उसकी इलाज राम भरोसे सदर अस्पताल में चल रहा है। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी बगडू थाना द्वारा कार्रवाई नहीं की गई। घटना से पहले और बाद में परिजन रोजी रोटी के लिए तमिलनाडु गए थे। उनके ऊपर भी केस कर दिया गया है। परिजन ने एसपी हारिस बिन जमा को लिखित शिकायत देकर न्‍याय की गुहार लगाई है। अब देखना है कि जिले के पुलिस अधीक्षक इसपर आगे क्या कार्रवाई करते है। क्या पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा अथवा नहीं।