चतरा/हंटरगंज/पत्थलगडा। कार्तिक पूर्णिमा पर शुक्रवार को जिले के पवित्र घाटों के अलावे हंटरगंज प्रखंड कोलेश्वरी पर्वत, इटखोरी स्थित तीन धर्मों के संगम स्थल माता भद्रकाली मंदिर, पत्थलगडा प्रखंड के भगती मंदिर, टंडवा के चुंदरु धाम व गिद्धौर के बागेश्वरी मंदिर सहित अन्य शक्ति पिठों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस पस अवसर पर देश के प्रसिद्ध शक्ति पीठों में तीन धर्मों के संगम स्थली माता भद्रकाली मंदिर इटखोरी व हंटरगंज के कुलेश्वरी मंदिर में श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा अर्चन की। यहां श्रद्धालु अहले सुबह से ही मंदिर पहुंचने लगे थे। वहीं कार्तिक पूर्णिमा पर जिला मुख्यालय स्थित हेरू नदी में हजारों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद दीपदान और पूजा अर्चना किया। आस्था की डुबकी लगाने के लिए स्थानीय हेरूआ नदी में श्रद्धालुओं की भीड़ अहले सुबह से ही जुटने लगी थी। कई जगहों पर अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया है। हेरू नदी के अलावा इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर परिसर, पत्थलगडा प्रखंड के भगवती मंदिर परिसर में हार वर्ष के भंाती मेला लगा, जिसमें आसपास के गांवों के लोग भारी संख्या में पहुंचकर मेले का आनंद उठाया। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा विशेष फल देने वाली होती है। आज के दिन जो भी भक्त सच्चे मन और विश्वास के साथ गंगा में डुबकी लगाते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं जरूर पूरी होती हैं।