गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय के नीचे टोला में हनुमान मंदिर निर्माण कार्य का शुभारंभ शुक्रवार को विधिवत पूजा अर्चना व नारियल फोड़कर भूमि पूजन के साथ किया गया। भूमि पूजन जितेंद्र कुमार जीतू के नेतृत्व में हुआ। इस दौरान बताया कि उक्त स्थल पर भगवान हनुमान को पत्थर में पूजते थे। यहां कई वर्षों से रामनवमी झंडा की भी पूजा की जा रही थी। जिसे लेकर हनुमान मंदिर निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन में लखन ठाकुर, बलदेव राणा, कामदेव राणा, कार्तिक राणा, उपेंद्र राणा अािद ग्रामीण मौजूद।