चतुर्मास व्रतोपासना सह श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का हुआ समापन, भक्तिभाव में सराबोर रहे लोग

0
126

टंडवा(चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र के गोडवार में आयोजित चतुर्मास व्रतोपासना सह श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ पूर्णाहुति व विशाल भंडारे के साथ शुक्रवार को संपन हो गया। महायज्ञ में यज्ञाचार्यों के दिशा-निर्देशन में श्रद्धालुओं द्वारा पिछले 21 जुलाई से कठिन व्रतोपासना की जा रही थी। बिहार के बक्सर जिले में स्थित त्रिदंडी पीठाधीश्वर के रामगोपालाचार्य महाराज के शिष्य मधुसूदनाचार्य द्वारा महायज्ञ को संपन्न कराया गया। इस कठिन व्रतोपासना करने वाले मुख्य यजमान में निर्मल यादव, यदुनंदन यादव, सरयू यादव, सूर्यनाथ यादव, झलकनाथ यादव, विष्णु भुईयां,बालेश्वर यादव, रंजन यादव, राकेश यादव, दिलु यादव, गणेश यादव, दशरथ यादव व सुखन यादव शामिल थे। जबकि यज्ञ आयोजन को सफल बनाने में समिति के उदय यादव, सुरेश यादव, उमेश गंझू, बालेश्वर तुरी, मुकेश यादव, विनय गंझू, बीरेश यादव, बाबूलाल गंझू, गोपाल यादव, संजय यादव की सराहनीय भूमिका रही।