पत्थलगड़ा(चतरा)। शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पत्थलगड़ा प्रखंड के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मां भगवती मंदिर (देवी स्थान) परिसर में मेले का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड के अलावे आसपास के प्रखंड़ों व जिले से भारी संख्या में लोग पहुंचे थ। इस अवसर पर शिवकुमार दांगी द्वारा नजी खर्च से मंदिर परिसर में आयोजित 24 घंटे के अखंड हरिकीर्तन का समापन शुक्रवार को हवन पूजा व भंडारे के साथ किया गया। ज्ञात हो की मंदिर परिसर में बीते कई दशकों से कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेले का आयोजन होते आ रहा है। दुसरी ओर कार्तिक पूर्णिमा पर सुबह से ही मंदिर में मां दक्षिणेश्वरी देवी चामुंडा भगवती की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचने लगी थी। मंदिर परिसर में पूजा व मेले को लेकर उमड़ी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा विशेष व्यवस्था की गई थी। मंदिर प्रबंधन समिति के वासुदेव तिवारी व यूगेश्वर प्रसाद दांगी आदि ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर यहां प्रत्येक वर्ष मेले का आयोजन होता है। वहीं इस वर्ष मंदिर परिसर में लेंबोइया और सिंघानी द्वारा अलग-अलग जगहों पर भगती जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रबंधन समिति द्वारा मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्र में पेयजल एवं लाइट की समुचित व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर मंदिर प्रबंधन समिति के द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया है। मेले में भक्ति जागरण अभी आयोजन हुआ जिसमें स्थानीय व बाहर से आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।