गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बलबल स्थित गर्म जल कुंड में कार्तिक पूर्णिमा एवं गुरु नानक जयंती के पावन अवसर पर गंगा स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। जिले के गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत हजारीबाग जिले के सीमाने पर अवस्थित प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थस्थली बलबल गर्म जलकुंडा सह बागेश्वरी धाम में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं के पहुंचकर स्नान करने का सिलसिला जारी हो गया, जो दोपहर बाद तक चलता रहा। इस दौरान नदी व कुंड में स्नान कर गंगा माता की पूजा अर्चना कर आरती मंगल के साथ माता बागेश्वरी की श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा को गंगा स्नान करने से मौक्ष फल की प्राप्ति होती है। ऐसा शास्त्रों में वर्णीत है। हिंदू रीति रिवाज के अनुसार गंगा स्नान करने से महिलाएं अखंड सौभाग्यवती की आशीर्वाद गंगा माता से प्राप्त करती है। तो वहीं श्रद्धालु धन-धान के लिए माता बागेश्वरी की पूजा अर्चना करते हैं। कार्तिक पूर्णिमा की इस पूजा अर्चना से घर में सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा पर धर्म ग्रंथों के अनुसार अनेकों शुभ संयोग बना रहे हैं। गंगा स्नान के लिए पहुंचे श्रद्धालओं में अधिक संख्या महिलाओं की थी।