विद्यालय में लगे समरसेबुल व मोटर की हुई चोरी, पुलिस कर रही जांच

0
216

कुंदा(चतरा)। कुंदा प्रखंड के मेदवाडीह विद्यालय प्रांगण के बोरिंग में लगे समरसेबुल व मोटर की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गई है। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमर विश्वकर्मा ने बताया कि समरसेबुल मोटर की चोरी रात में हुई है, जिसकी जानकारी ग्रामीणों को सुबह तब मिली जब लोगों ने तार कटा हुआ देखा। विद्यालय प्रबंधन द्वारा कुंदा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करा दी है। वही मामले की जांच पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है। ज्ञात हो कि यह घटना पहली बार नहीं हुई की विद्यालय से चोरी हुई है, इससे पहले भी विद्यालय के छत पर लगे सोलर प्लेट की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गई थी। इसके अलावा, थाना क्षेत्र के कई अन्य विद्यालयों में भी चोरी होने की घटना सामने आई है। स्थानीय ग्रामीणों ने लोकल चोर गिरोह सक्रिय होने की बात कही है, वही पुलिस की जांच की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने अभी तक अज्ञात चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल नहीं की है। जिसके कारण चोरों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।