प्रतापपुर (चतरा)। चक्रवर्ती मगध सम्राट जरासंध की 5227वीं जयंती शुक्रवार केा प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय में चंद्रवंशी समाज के द्वारा बड़े धूमधाम के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया। सेवानिवृत शिक्षक विजय राम चंद्रवंशी के आवासीय परिसर में आयोजित जयंती समारोह मगध सम्राट जरासंध के चित्र की पूजा अर्चना करने के उपरांत प्रसाद वितरण के साथ प्रारंभ हुआ। पूजा आचार्य धीरेंद्र शर्मा द्वारा सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में प्रतापपुर कुंदा, चतरा, सिमरिया, मयूरहड, इटखोरी, हंटरगंज प्रखंड व बिहार के गया-इमामगंज सहित विभिन्न जगहों से चंद्रवंशी समाज के लोग शामिल थे। इस अवसर पर समाज द्वारा मीडिया बंधु तथा अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं समाज के एक्ता पर बल देते हुए कहा कि हम सभी संगठित रहे एक दूसरे से जुड़े रहें, यदि आपस में थोड़ा मनमुटाव भी है तो उसे भूल कर समर्पण भाव से एक दूसरे का सहयोग करें। साथ ही समाज के बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित करने के साथ बेहतर शिक्षा देने की अपील की गई। मिथिलेश कुमार सोनू ने कहा की नाम के साथ चंद्रवंशी जरूर लगाए ताकि यह पता चल सके कि अपने ही समाज के लोग हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष दामोदर राम चंद्रवंशी, सचिव मिथिलेश कुमार सोनू, महासचिव गुड्डू चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष लवकुश चंद्रवंशी, वीकु राम चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष रघुवीर राम चंद्रवंशी आदि ने अहम सहयोग दिया। इस अवसर पर गायन एवं वादन के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त कलाकार सियाराम पासवान ने भी अपी प्रस्तुति दी, जिसकी लोगों ने काफी सराहना की।