टंडवा (चतरा)। बीते रात टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत टंडवा-सिमरिया मुख्य सड़क किनारे स्थित बिंगलात में शौच जाने के दरम्यान कोल वाहन के चपेट में आने से एक युवक की मौके पर हीं दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान बिहार के गया जिला अंतर्गत पोखरी गांव निवासी 30 वर्षीय बरतु भारती पिता ब्रह्मदेव भारती के रूप में हुई है। जो लगभग दो माह पूर्व टायर दुकान में काम करने के लिए आया हुआ था। बताया गया कि रात्री लगभग 9 बजे अज्ञात कोल वाहन ने युवक को धक्का मारकर फरार हो गया। जिससे मौके पर हीं दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे व पूरा परिवार घंटों शव के सामने रोते बिलखते रहे। आक्रोशित लोगों ने समुचित मुआवजे की मांग को लेकर कोल वाहनों का परिचालन बाधित कर दिया। लोगों की मानें तो प्रशासनिक लापरवाही के कारण परिचालन के नियमों की यहां नित दिन धज्जियां उड़ाये जाने से सड़क दुर्घटनाओं में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है। समुचित मुआवजा नीति का अनुपालन नहीं होने की कसक लोगों में साफ देखा जा रहा है। घटना के लगभग 15 घंटे बाद सीओ विजय दास व पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अनिल उरांव की मौजूदगी में ट्रांसपोर्टरों द्वारा एक लाख नकद दिया गया। वहीं जानकारी देते हुवे सीओ ने बताया कि हिट एंड रन मद से 2 लाख तथा आपदा राहत कोष से 1 लाख रुपए परिजनों को दिये जायेंगे। इसके पश्चात शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया। मौके पर फुलचंद साहु, गोपाल महतो, राजेश चौधरी समेत अन्य मौजूद थे।