कार्तिक पूर्णिमा पर भद्रकाली मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

0
193

इटखोरी(चतरा)। जिले के इटखोारी प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थस्थली माता भद्रकाली मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा पर दर्शन-पूजन को लेकर शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने अहले सुबह ही नदी में स्नान कर 365 बाती का दीप जलाकर गंगा आरती कर माता भद्रकाली मंदिर में कतरवद्ध होकर पूजा अर्चना की। कर्तिक पूर्णिमा को लेकर मंदिर में इतनी भीड़ थी की, श्रद्धालुओं को दो-दो घंटे कतार में खड़े होकर पूजा-अर्चना के लिए इंतजार करना पड़ा। कई महिलाए तो अंदर नही जा पाने के कारण मंदिर के बाहर ही पूजा पाठ की। ऐसे में अहले सुबह से शाम तक मंदिर में श्रद्धालुओं का जमवाड़ा लगा रहा। वहीं कार्तिक पूर्णिमा पर परंपरा व मान्यता के अनुसार कई श्रद्धालुओं ने माता भद्रकाली मंदिर परिसर स्थित उत्तर वाहिनी मुहाने नदी में स्नान कर दीप दान किया। उसके बाद माता भद्रकाली की पूजा अर्चना की। ज्ञात हो की झारखंड के अलावा बिहार, बंगाल समेत अन्य राज्य के विभिन्न जिलों से लोग पूजा करने माता के दरबार में पहुंचे थे। इस दौरान मंदिर परिसर माता के जयकारे से दिनभर गूंजता रहा। यहां पुरुषों से अधिक महिलाओं की भीड़ थी। वहीं  पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी से श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना करने में किसी भी तरह से दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा। इस मौके पर प्रबंधन समिति के रतन शर्मा एवं सुरेंद्र सिंह भी श्रद्धालुओं के सेवा में लगे रहे।