*प्रधानमंत्री की चुनावी सभा के दूसरे दिन भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत ने शहर में की रोड़ रैली हाथ जोड़कर लोगों का अभिनंदन किया – 13 नवंबर को मतदान सुदर्शन चक्र तैयार चुनाव प्रचार प्रसार का आज अंतिम दिन*

0
107

झारखण्ड/गुमला – झारखण्ड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए आज सोमवार को चुनाव प्रचार प्रसार का अन्तिम दिन है और कल हवाई अड्डा पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बड़ी चुनावी सभा के दूसरे दिन गुमला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत ने भाजपा कार्यकर्ताओं की बाइक रैली के साथ रोड़ शो करते हुए हाथ जोड़कर लोगों का अभिनंदन किया और गुमला से भाजपा प्रत्याशी को चुनावी मैदान में जिताने के लिए यह अंतिम तिथि पर रोड़ शो करते हुए भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत ने शहरी क्षेत्रों के मतदाताओं के साथ ही विधानसभा क्षेत्र के लोगों को अपने पक्ष में चुनावी रैली करते हुए सुदर्शन चक्र चला दी है आने वाले 13 नवंबर दिन बुधवार को मतदान तिथि है। भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत ने ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए लोगों का हौसला अफजाई करते हुए संकेत दे दिए हैं कि गुमला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस झामुमो गठबंधन से उनकी सीधी टक्कर होने तय है। भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत की जीत पक्की कराने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी दमखम के साथ जन सम्पर्क चलाकर लोकतंत्र के लिए अपने बहुमूल्य वोट डालने के लिए निवेदन किया गया है।