मोदी के संदेश के साथ घर-घर पहुंच रहे हैं बीजेपी कार्यकर्ता

0
209

मयूरहंड (चतरा)। मयूरहंड प्रखंड में चुनावी तापमान चरम पर है। जैसे-जैसे चुनाव की 13 तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों व उनके समर्थ्ज्ञकों द्वारा मतदाताओं से सीधे संपर्क करने की होड़ मची हुई है। वहीं चाय पर चर्चा भी तेज हो गई है। खासकर महिलाओं में इसकी चर्चा जोरों पर है। भाजपा कार्यकर्ता भी पाटी्र प्रत्याशी उज्जवल दास को जीताने के लिए अब मयूरहंड प्रखंड में अभियान चलाकर मतदाताओं के घर-घर पहुंचकर पीएम मोदी का संदेश पहुंचा रहे हैं। साथ ही केंद्र द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजना के साथ ही भाजपा द्वारा झाारखंड में किए जाने वाले कार्यों से मतदाताओं को कार्यक्रर्ता अवगत करा रहे हैं। इस दौरान लोगों को कश्मीर से धारा 370 को समाप्त कर शांतिपूर्वक चुनाव कराने, भव्य राम मंदिर निर्माण कराने, देश में दंगो पर नियंत्रण करने, महिला सशक्तिकरण के लिए संसद में 33 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा आदि की जानकारी भी पार्टी कार्यकर्ता दे रहे हैं। दूसरी तरफ सिमरिया विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी उज्ज्वल दास की सादगी और शालीनता मतदाताओं के बीच चर्चा बना है। पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि श्री दास लगातार 17 वर्षों से इस क्षेत्र से जुड़े रहे हैं।