घर-घर पहुंच कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मांगा वोट

0
548

मयूरहंड(चतरा)। सिमरिया विधानसभा के मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता घर-घर पहुंच पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील मतदाताओं से किया। कार्यकर्ता खेमा में बटकर गांवा-गांव में जाकर लोगों से घार मिलकर गोलबंद कर रहे हैं। वहीं दुसरी ओर प्रत्याशी उज्ज्वल दास की पत्नी चेतना दास दलित से लेकर सामान्य महिला, पुरुषों, वृद्ध जनों, युवाओं से मिलकर अपने ससुर उपेंद्र दस के किए गए कार्य को याद दिलाते हुए पति के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही है।

अभियान में, प्रमुख प्रतिनिधि संजय सिंह,पूर्व मुखिया अनिल कुमार सिंह, समाजसेवी शिवकुमार सिंह, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज सिंह, आलोक रंजन सिंह, सुभाष पांडेय, सुभाष पासवान, बलराम चंद्रवंशी, रणधीर कुमार सिंह, भुनेश्वर साव, रामटहल गुप्ता,महेंद्र दाँगी, कैलाश चंद्रवंशी,सुभाष दाँगी,अजित कुमार,नगीन सिंह आदि शामिल थे।