JMM नेत्री कल्पलना सोरेने ने मयूरहंड में की चुनावी सभा, कहा हेमंत सरकार योजना बनाती है और दरवाजा खटखटा कर पहुंचती भी है

0
738

मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेडियम में शनिवार दोपहर जेएमएम नेत्री सह गाण्डेय विधायक कल्पना मुर्मु सोरेन सिमरिया विधानसभा के मयूरहंड प्रखंड में आयोजित चुनावी जनसभा में शामिल हुई। इस दौरान झामुमो प्रत्याशी मनोज कुमार चंद्रा ने पैर छु कर आशीर्वाद लिया। वहीं पूर्व मुखिया ईश्वर पासवान, प्रदीप कुमार सिंह, रुस्तम अंसारी, रामभरोस यादव, इंद्रदेव ठाकुर ने हेलीपेड पर बुके देकर पार्टी नेत्री श्रीमती सोरेन का अभिनंदन किया। जबकी मंच पर बड़ा माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके उपरांत सभा को संबोधित करते हुए श्रीमती सोरेन ने कहा कि 2019 में महागठबंधन की सरकार बनी तो दो साल कोरोना जैसी आपदा में बीता। उसके बाद हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली सरकार ने सर्व जन पेंशन के तहत 40 लाख लोगों को पेंशन, 20 लाख लोगों को हरा राशन कार्ड, सरकारी स्कूल को एक्सलेंट मुख्यमंत्री स्कूल, सावित्री बाई फुले योजना इस लिए चलाया की सरकारी विद्यालय में गरीब के बच्चे पढ़ते हैं,

उन्हें शिक्षित करना जरूरी है। झारखंड बने 24 वर्ष बीत गया फिर भी मूल झारखंडवासियों को अपने हक व अधिकार नहीं मिला। धरती को चीर कर यहां के सरकारी संपदा केंद्र सरकार ले जाती है। परंतु रॉयल्टी की राशि झारखंड वासियों को नहीं देती, आज 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपया बकाया है। जिसे मांग किया जा रहा है। ये रॉयल्टी का पैसा आपका हेमंत निकालकर लाना चाहता है ताकि गांव का विकास हो। हेमंत सरकार ने दो-दो बार जेपीएससी की परीक्षा आयोजित करवाई। लोगों को अपने अधिकार मिले इसे लेकर 1932 के खातियान संबंधित डोमेसाइल लागू करवाने का प्रयास किया। ताकि लोगों को अपना अधिकार मिले। हेमंत सरकार बनी तो ऐसी कानून बनाएगी की प्राइवेट क्षेत्र तथा कंपनी में 95 प्रतिशत लोगों को अधिकार मिलेगा। इसलिए आप अपना बेटा, अपना भाई मनोज चंद्रा के पक्ष में वोट देकर विजयी बनाएं, ताकि आपकी आवाज विधानसभा में गूंज सके। सरकार ने बिजली बिल माफ किया। ये एक ऐसी सरकार है जो योजना बनाती भी है तथा योजना को लेकर दरवाजा तक खटखटाती है। वहीं जेएमएम प्रत्याशी मनोज कुमार चंद्रा ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा मेरे पास आपका प्यार है, आपने मान सम्मान दिया है, मैं आपके लिए खड़ा रहूंगा। पिता ने मुझे आप सबों के बीच सेवा करने के लिए छोड़ा है।