मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के बूथ 290 धर्मपूर में मतदाताओं को स्वीप एक्टिविटी के तहत रात्रि चौपाल का आयोजन कर मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम में बीडीओ मनीष कुमार द्वारा मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। बीडीओ ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें और अपने मताधिकार का उपयोग करें। आपके एक मत से ही प्रदेश का भविष्य निर्धारण होगा। लोकतंत्र की सबसे बड़ी खासियत मताधिकार का है। इसलिए आप सभी मतदाताओं से आग्रह होगा की अगामी 13 नवंबर को पहले करें मतदान फिर जलपान ताकि अधिक से अधिक मत का उपयोग हो सके। साथ हीं उपस्थित मतदाताओं को शपथ दिलाई गई। मौके पर जेपीएस सह डीपीआरो चंदन कुमार के अलावे सुपरवाइज़र, बीएलओ व भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।