मयूरहंड(चतरा)। प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार ने शुक्रवार को मयूरहंड प्रखंड के बुथ 281 समेत क्षेत्र के विभिन्न बुथों के पोषक क्षेत्र में घुमकर निर्वाचन मतदाता पर्ची वितरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान बीडीओ ने मतदाताओं से मुलाकात कर बीएलओ द्वारा मतदान पर्ची वितरण का जायजा लेते हुए बीएलओ को शतप्रतिशत निर्वाचन मतदान पर्ची का वितरण मतदाताओं के बीच करने का निर्देश दिया। साथ ही मतदान केंद्रों में बिजली एवं अन्य सुविधाएं दुरुस्त करने को लेकर भी आवश्यक निर्देश संबंधित कर्मियों को दिया। मौके पर डीपीआरो चंदन कुमार के अलावा बीएलओ व अन्य कर्मी उपस्थित थे।