न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/प्रतापपुर। सामान्य प्रेक्षक अमृतेश औरंगाबादकर द्वारा चतरा विधानसभा क्षेत्र के प्रतापपुर प्रखंड के इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम और विभिन्न बूथ का निरीक्षण किया गया। साथ ही उन्होंने कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्र के क्षेत्र पहुंच मतदाताओं से बातचीत कर मतदाता जागरूकता अभियान का रिव्यू लेते हुए मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अनुरोध किया। जिससे कि इस चुनाव महापर्व को सफल बनाया जा सके। भारत निर्वाचन आयोग के मानक के अनुसार इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम की तैयारी सुनिश्चित करने और साथ ही साथ मतदान केंद्र में आवश्यक सुविधाएं भी ससमय बहाल कराने का निर्देश प्रेक्षक ने संबंधित पदाधिकारी व कर्मियों को दिए।