
रांची। अवैध संसाधनों का इस्तेमाल कर रांची जिले के सिल्ली विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने की सूचना पर मंगवार को पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने वाइबीएन यूनिवर्सिटी के चेयरमैन रामजी यादव के चार ठिकानों पर छापेमारी की। जिसमें नामकुम के राजाउलातू स्थित वाइबीएन यूनिवर्सिटी ट्राइबल कॉलेज ऑफ नर्सिंग, सिदरौल स्थित मां कलावती अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर, कवाली सियार टोली स्थित बीएड कॉलेज और चुटिया की साउथ रेलवे कॉलोनी पंचवटी चौक स्थित आवास शामिल हैं। छापेमारी के दौरान इनके घर से 67,62,620 रुपये नकद, हीरे का एक हार, 535 ग्राम सोना व 1600 ग्राम चांदी के आभूषण, 73 लाख का एफडी बांड और बैंक से संबंधित दस्तावेज बरामद किये गये हैं। छापेमारी का नेतृत्व सिटी डीएसपी और हेहल सीओ संयुक्त रुप से कर रहे थे। इनके अलावे टीम में आठ पुलिस अफसरों के अलावा करीब 100 की संख्या में पुलिस बल शामिल थे। पुलिस-प्रशासन की टीम ने रामजी यादव के शिक्षण संस्थानो एवं अस्पताल में सुबह 8रू00 बजे छापेमारी शुरू की। इन जगहों पर टीम को कुछ नहीं मिला। इसी दौरान पुलिस की एक टीम सुबह 9ः25 बजे रामजी यादव के घर पहुंची और वहां से तलाशी शुरू की। छापेमारी के दौरान रामजी यादव के घर वालों मौजूद थे, जबकि वे खुद शिक्षण संस्थान में मौजूद थे। टीम ने घर के निचले और पहले तल पर बने कमरों से 67,62,620 रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण व अन्य दस्तावेज बरामद किये।
10 लाख से अधिक बरामद
पूछताछ में रामजी यादव ने बरामद रुपयों और जेवरात को पूरी तरह वैध बताया है। चूंकि 10 लाख से अधिक नकदी बरामद हुई है, इसलिए इसकी सूचना आयकर विभाग को भी दी गयी है। बरामद रुपयों के संबंध में पुलिस आयकर विभाग के सहयोग से भी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। इधर, चुटिया थाने में रामजी यादव के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
बंद कर दिये गये थे छापेमारी के समय संस्थानों के गेट
जिस समय छापेमारी की जा रही थी, उस समय सभी संस्थानों के गेट बंद कर दिये गये थे। उस समय राजाउलातू स्थित वाइबीएन यूनिवर्सिटी में फार्मेसी की परीक्षा चल रही था. उड़न दस्ता अंदर छापेमारी कर कर रही थी। किसी को भी अंदर से बाहर या बाहर से अंदर नहीं जाने दिया जा रहा था. छापेमारी के दौरान अर्द्धसैनिक बल को लगाया गया था। उल्लेखनीय है कि 30 अक्तूबर को रांची पुलिस ने नामकुम स्थित जीडी गोयनका स्कूल में छापेमारी कर एक करोड़ 14 लाख 99 हजार रुपये बरामद किये थे।
रामजी यादव उत्तर प्रदेश के निवासी हैं
रामजी यादव मूल रूप से उत्तरप्रदेश के निवासी हैं और वे कई शैक्षणिक संस्थानों का संचालन करते हैं। इनमें सिदरौल टांगरटोली स्थित मां कलावती अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर, राजाउलातू स्थित वाइबीएन यूनिवर्सिटी (वाइबीएन होम्योपैथिक कॉलेज, आइटीआइ, ट्राइबल कॉलेज ऑफ नर्सिंग), सियार टोली स्थित बीएड एवं डीएलएड कॉलेज व फार्मेसी कॉलेज, धुर्वा स्थित वाइबीएन पब्लिक स्कूल और मैकलुस्कीगंज में वाइबीएन कॉलेज शामिल हैं। वाइबीएन यूनिवर्सिटी व शिक्षण संस्थान रामजी यादव के पिता यादव वैद्यनाथ के नाम से है, जबकि अस्पताल मां के नाम से है।