प्रतापपुर (चतरा)। छठ महापर्व को शांति एवं सुव्यवस्थित संपन कराने को लेकर पदाधिकारियों ने बुधवार को प्रतापपुर प्रखंड के विभिन्न छठ घाट का भ्रमण कर साफ-सफाई व सुरक्षा के साथ तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान अंचल अधिकारी विकास कुमार टुडु, प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक पांडेय, अंचल पुलिस निरीक्षक अवेधश सिंह व थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने प्रखंड के प्रतापपुर सुखनदिया छठ घाट, चौनपुर बधार, पांती, केवलिया, हुमाजांग अािद छठ घाट का भ्रमण कर साफ-सफाई, लाईट, सड़क समेत सुरक्षा का जायजा लिया तथा कमिटी के सदस्य से जानकारी लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। प्रतापपुर एवं बधार छठ पूजा कमेटी के सदस्यों द्वारा की गई साफ-सफाई एवं उत्तम व्यवस्था को लेकर उनके कार्यों की सराहना भी की। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया की छठ महापर्व को लेकर सभी घाटों की व्यवस्था खासकर सड़क की व्यवस्था देखी जा रही है। जिससे व्रतियो के आने-जाने में परेशानी न हो। बताते चले की छठ महापर्व को देखते हुए गांव मेें कमिटी बनाकर घाटो की मरम्मती, साफ-सफाई व लाईट हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लगाई गयी है। भ्रमण में पदाधिकारियों के साथ हवलदार विनय कुमार सिंह, आईआरबी जवान प्रभात कुमार, होमगार्ड परशुराम पासवान सहित अन्य शामिल थे।