झारखण्ड/गुमला – सिसई विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर अरुण उरांव के पक्ष में लोहरदगा के भाजपाइयों ने सघन दौरा किया ।भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य जितेंद्र महतो,वरिष्ठ भाजपा नेता संजय बर्म्मन,ओम प्रकाश गुप्ता,किसान मोर्चा के जिला महामंत्री परमेश्वर भगत,गंगा महतो ने सिसई के भाजपा कार्यालय में नेताओं के साथ जहां रणनीति बनाई,वही करौंदा जोर,बड़टोली,पिलकी मोड,डोमबा, डढहा,नगर,पूसो आदि क्षेत्र के गांव, टोला,बस्ती,हाट बाजार, खेत खलियान एवं राहगीरों के बीच जाकर कमल फूल छाप में वोट देने की अपील की। वहीं वर्तमान सरकार की करतूतो की चर्चा करते हुए बताया कि वर्तमान सरकार में घुसपैठियों को लेकर हाईकोर्ट की टिप्पणी,बांग्लादेशी घुसपैठियों,धर्मांतरण,लैंड जेहाद,लव जेहाद,मंत्री आईएएस अफसरो को जेल, बालू- पत्थर माफिया,तुष्टिकरण,भ्रष्टाचार- अत्याचार का संरक्षण यही सब इस सरकार में हुआ है। इसलिए विकास, जल, जंगल,जमीन,संस्कृति,सभ्यता, परंपरा, को बचाने हेतु कमल फूल में वोट देने की अपील की गई।