छठ घाट सज धज कर तैयार, व्रतियों का है इंतजार

0
514

गिद्धौर(चतरा)। लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर जिला मुख्यालय के अलावे गिद्धौर, पत्थलगड़ा, सिमरिया, टंडवा आदि प्रखंड के छठ घाट व्रतियों के लिए सजधज कर तैयार हैं। वहीं गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित सूर्य मंदिर, टंडवा के चंदरू धाम भी सज धज कर छठ व्रतियों के लिए पूरी तरह से तैयार है। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय के लोटार डैम स्थित सूर्य मंदिर छठ घाट लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। छठ पूजा समिति, भास्कर स्वालंबन क्लब तथा स्थानीय ग्रामीण व कलाकारों के सहयोग से सूर्य मंदिर सह छठ घाट परिसर को भव्य व आकषर्क तरीके से सजाया गया है। वहीं यहां पहुंचने के लिए गिद्धौर ब्लॉक मोड़ में भव्य तोरणद्वार के साथ रस्ते में कई छोटे-छोटे द्वार बनवाये गए हैं। जिसे कलाकारों ने आकर्षक लाइट व साज सज्जा से डेकोरेट किया है। जो काफी खूबसूरत है।वही ब्लॉक मोड़ से सूर्य मंदिर तक जगह जगह सेल्फी पॉइंट तो कही झारखंड की विभिन्न कलाकृति की झलकियां प्रतिमा बना कर प्रदर्शित की गई है। जो यहां पहुंचने वाले श्रद्धालु व ग्रामीणों के लिए आकर्षक का केंद्र होगा। साथ ही लोटार डैम में सात घोड़े पर सवार भगवान सूर्य की प्रतिमा तैरती नजर आएगी। इसके अलाव छठ व्रतियों का ख्याल रखते हुए सूर्य मंदिर तक कारपेट भी बिछाए गए हैं। इस संबंध में छठ पूजा समिति अध्यक्ष राजेश कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय पवन लाइट व साउंड के साथ आर्या डेकोरेशन ऊपर टोला की ओर से इसे सजाया गया है। जिसकी लागत लगभग 6 से 7 लाख रुपये आई है।