कान्हाचट्टी(चतरा)। जिले के कन्हाचट्टी प्रखंड अंतर्गत तुलबुल पंचायत में विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर एनडीए गठबंधन के लोजपा प्रत्याशी जनार्दन पासवान के कार्यकर्ताओं की पंचायत स्तरीय बैठक बुधवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता भाजपा के जिला प्रभारी प्रभु नाथ सिंह व संचालन पंचायत प्रभारी राजेश कुमार दुबे ने किया। बैठक में लोक जनशक्ति पार्टी उम्मीदवार जनार्दन पासवान के जीत सुनिश्चित करने पर रणनीति बनाने हेतु प्रत्येक बुथ जिम्मेवारी दी गई। साथ ही सत प्रतिशत मतदान करवाने और पार्टी की घोषणाओं से लोगों को अवगत करने पर चर्चा किया गया। वहीं पूर्व में विधायक रहते श्री पासवान द्वारा किए गए अनेक जन कल्याणकारी कार्यों को लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेवारी कार्यकर्ताओं को दी गई। वहीं कार्यकर्ताओं ने श्री पासवान को चुनाव चिन्ह हेलीकॉप्टर छाप पर वोट दिलाकर विजय बनाने का संकल्प लिया। जबकि बैठक में राष्ट्रीय जनता दल के अजय यादव, श्याम देव यादव, महादेव पासवान, अनिल पासवान, विनोद यादव, सुरेश यादव, रामबृक्ष पासवान, विनय यादव, ईश्वर यादव, नरेश यादव, निर्मल यादव, नंदकिशोर कुमार यादव, धनेश्वर यादव आदि ने लोक जनशक्ति पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। एनडीए में कार्यकर्ताओं को शामिल होने पर जिला प्रभारी द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित करने का कार्य किया गया। बैठक में पंचायत बूथ अध्यक्ष व संयोजक प्रदीप कुमार पासवान, अशोक यादव, संतोष यादव, गणेश यादव, बैजनाथ यादव, छोटे लाल यादव, नरेश यादव, मनोज सिंह, लालधारी ठाकुर, ओमप्रकाश ठाकुर, रामसेवक सिंह, भूपेंद्र पांडेय, महावीर मंडल, शंकर राम, पवन पासवान, दिनेश पासवान, चंदन पासवान, टिंकू पासवान, सुखदेव पासवान, निर्मल यादव, कैलू भुइया,सत्येंद्र पांडेय, महरु पासवान, भीम पासवान, लोकेश्वर पासवान, मनोज सिंह, विजय सिंह, उमेश केसरी, नीतीश पासवान, दिनेश पासवान आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।