रोहित रंजन
रमना (गढ़वा)। प्रखंड मुख्यालय सहित आस पास के क्षेत्रों में लोक आस्था का महापर्व छठ धूम धाम से मनाया जा रहा है.व्रतधारियों ने एक दिन पूर्व नहाय खाय के साथ पूरे विधि विधान से बुधवार को पहला भगवान भास्कर का पहला अर्घ्य समर्पित किया.प्रखंड मुख्यालय के टेढकी पुल स्थित छठ पूजा समिति के द्वारा छठ व्रतधारियों के स्नान के लिए कृत्रिम झरना, रोशनी,ध्वनि आदि की व्यवस्था की गई.वही गम्हरिया गांव स्थित सनराइज कल्ब के द्वारा,थाना के समीप गंगा छठ घाट समिति के द्वारा सफाई,रोशनी,ध्वनि के साथ साथ व्रतधारियों के बैठने की व्यवस्था किया गया है.इस अवसर पर छठ पूजा समिति के अध्यक्ष धनंजय प्रसाद गुप्ता ने बताया की व्रतधारियों के सभी प्रकार का सुविधा के लिए कार्य कर रही है.कहा की वर्ती को किसी प्रकार का परेशानी नहीं हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है.इधर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन कि पूरी तरह सक्रियता देखी जा रही है. कार्यक्रम के सफल बनाने में स्थानीय कमिटी के सदस्य दिन रात लगे है.