*झारखण्ड राज्य सरकार इंडी गठबंधन के हाथों झारखण्ड को बर्बाद करने की राह पकड़ ली है राज्य में एनडीए सरकार को लाएं और भाजपा का संकल्प पत्र से राज्य का चहुंमुखी विकास करें- बिमला प्रधान*

0
80

झारखण्ड/गुमला -गुमला के भाजपा चुनावी कार्यालय में पूर्व विधायक सह मंत्री बिमला प्रधान ने प्रेस वार्ता आयोजित कर भाजपा का संकल्प पत्र को झारखण्ड राज्य को बचाने और उन्नति करने की संज्ञा देते हुए कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में परिवर्तन की लहर दौड़ पड़ी है भाजपा का संकल्प पत्र झारखण्ड के हर तबके और समुदायों को लेकर बनाया गया है उन्होंने साफ-साफ कहा कि झारखंड राज्य में भाजपा की सरकार आते ही महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए गो गो दीदी से मिलने शुरू होंगे ही साथ ही संकल्प पत्र के वादों को पूरा करने के लिए आने वाले मतदान में सभी मतदाताओं को सोच समझ कर राज्य की उन्नति और चहुंमुखी विकास के एनडीए सरकार को पूर्ण बहुमत दिलाने की जरूरत है वहीं उन्होंने झारखण्ड में चल रही इंडी गठबंधन की सरकार हेमंत सोरेन पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि झारखंड के छह जिले ऐसे बना दिया गया है जिसमें घुसपैठियों को राशन कार्ड एवं पहचान पत्र बनवा कर अवैध वोटर्स बनाया गया है और साथ ही आदिवासी समाज की बहनों से वैसे घुसपैठियों द्वारा शादी कर जाली दस्तावेज अनुसूचित जनजाति वर्ग का बना कर झारखण्ड को बर्बाद कर रहे हैं यह सब झारखण्ड के हेमंत सोरेन की वजह से हो रहा है भाजपा सत्ता में आते ही ऐसे लोगों को चिंहित करते हुए उन्हें तड़ीपार करने का काम करेगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र किसानों गरीबों, महिलाओं बहनों वृद्धजनों युवाओं को लेकर बनाया गया है झारखण्ड की सरकार कहती है कि झारखण्ड में सिर्फ सीएनटी एसपीटी और पेशा कानून चलेगा जबकि हेमंत सरकार के पांच साल कार्य काल में इन्हीं एक्टों का घोर उल्लंघन किया गया है। एक तरह से कहा जाए कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इंडी गठबंधन के हाथों झारखण्ड को बर्बाद करने की राह पकड़ ली है।