झारखण्ड/गुमला: लोक आस्था का महापर्व आज मंगलवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो जाएगा वहीं बुधवार को खरना प्रसाद के साथ ही छठ व्रतियों द्वारा 36 घंटे का निर्जला उपवास रखकर गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य देव को एवं शुक्रवार को उदीयमान सूर्य देव को अर्घ्य देकर उपवास तोड़ेंगे। यहां बताते चलें कि हिंदू धर्मावलंबियों का सबसे बड़ा त्योहार लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर छठ तालाब एवं तटों पर साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है इसमें नगर परिषद एवं समाजिक संगठन द्वारा संयुक्त रूप से योगदान दिया जा रहा है वहीं बताते चलें कि छठ पूजा को लेकर शहर में पूजा सामग्री एवं फलों की दूकान सज-धजकर तैयार हो गई है वहीं अनेकों समाजिक संगठन द्वारा भी छठ पूजा को लेकर सक्रिय होकर रियायती दरों पर छठ पूजा अर्चना करने के लिए पूजा सामग्री एवं फलों का वितरण किया जा रहा है। यहां बताते चलें कि गुमला के सभी छठ तालाब एवं तटों पर साफ-सफाई अभियान के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी गुमला जिला प्रशासन द्वारा काम कर रही है। मुख्यालय सहित जिले के सभी थाना क्षेत्र में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुमला के मत्स्य विभाग के छठ तालाब में भारतीय नवयुवक संघ महावीर चौक दुर्गा पूजा समिति द्वारा लाईट व्यवस्था एवं साज-सज्जा की जाती है वहीं विशाल कल्ब द्वारा भी सिसई रोड़ स्थित छठ तालाब में लाईट व्यवस्था एवं रात्रि जागरण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।