पत्थलगड़ा(चतरा)। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा शुरू होते हीं, पत्थलगड़ा प्रखंड के सिंघानी में छठ पूजा समिति सदस्यों के द्वारा छठ घाट में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पूजा समिति के सदस्यों ने छाठ घाट के साथ गली-मोहल्ले, रास्ते व नदी की साफ सफाई की। इस दौरान पूजा समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार रजक ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से छठ घाट सिंघानी में भगवान सूर्य भास्कर की प्रतिमा पदस्थापित कर एवं छठ माता की विधिवत पूजा अर्चना की जा रही है। छठ पूजा समिति द्वारा लाइट-साउंड, पूजा पंडाल के सजावट आदि को लेकर जोरो से तैयारी की जा रही है। वहीं प्रखंड क्षेत्र के पत्थलगड़ा, बरवाडीह, चौथा, नावाडीह, कुब्बा, तेतरिया, नोनगांव आदि गांव के छठ घाटों में साफ सफाई कार्य लगभग पूर्ण हो चुकी है। छठ पूजा व्रत करने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या ना हो, इसके लिए पूजा समिति द्वारा सभी छठ घाट नदी में जेसीबी मशीन से मेढ बांधकर ज्यादा पानी एकत्रित किया गया है। सिंघानी में चलाए गए सफाई अभियान में प्रकाश कुमार, पिंटू कुमार, मिथुन रज़क, रंजन कुमार रजक, आशीष कुमार आदि शामिल थे।