गृह मंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के थे व्यापक प्रबंध

0
140

सिमरिया (चतरा)। केंद्रीय गृह मंत्री अमितशाह के चुनावी सभा के दौरान सुरक्षा को लेकर व्यापक प्रबंध किए गए थे। कार्यक्रम को लेकर सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय के चौक-चौराहों पर सुरक्षा हेतु पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी। स्वयं अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार, पुलिस निरीक्षक उमेश राम व थाना प्रभारी मानव मयंक सुरक्षा व्यवस्था के कमान संभाले हुए थे और मुख्यालय को जोड़ने वाली सभी सड़कों पर पुलिस द्वारा नरें रखी जा रही थी।