भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत का सुदर्शन चक्र तैयार, झामुमो प्रत्याशी को चुनावी मैदान में भेदने की रणनीति तैयार

0
91

झारखण्ड/गुमला: जैसे चुनाव के दिन नजदीक आ रहा है वैसे वैसे चुनावी मैदान में फतह करने के लिए पूरी रणनीति तैयार कर बैठकें शुरू कर दी है झारखण्ड विधानसभा चुनाव 2024 में गुमला सीट पर सबसे बड़ी दांव भाजपा ने लोकप्रिय एवं लंबे समय से लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में भाजपा का मुख्य चेहरा पूर्व सांसद सुदर्शन भगत पर लगा हुआ है। यहां बताते चलें कि सुदर्शन भगत झारखण्ड में जहां शिक्षा मंत्री रह चुके हैं वहीं लोहरदगा सीट से भाजपा को तीन लोकसभा चुनाव में जीत दिलाने में सफल रहे हैं और साथ ही इस समय केंद्र सरकार ने सुदर्शन भगत को केंद्रीय राज्य मंत्री से भी सुशोभित पद दी थी। विगत लोकसभा चुनाव में भाजपा ने लोहरदगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से टिकट नहीं दिया और अब झारखण्ड विधानसभा चुनाव 2024 में गुमला सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में हैं।

भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत का सुदर्शन चक्र झामुमो विधायक सह प्रत्याशी भूषण तिर्की को इस विधानसभा चुनाव 2024 में कितना दम भेदने में सफल रहेगा यह आने वाले मतदान तिथि एवं मतगणना के समय ही मालूम पड़ेगा लेकिन धीरे-धीरे कमल की हवाएं चल रही है और यदि गुमला विधानसभा क्षेत्र के चैनपुर अनुमंडल क्षेत्र जो झामुमो का एक बड़ा वोट-बैंक है और यही आंकड़े लेकर भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत भी चल रहे हैं और सबसे बड़ी बात कि सुदर्शन भगत का पैतृक गांव इसी इलाके में है और जाना पहचाना नाम और चेहरा सामने रखा गया है इस इलाके में यदि सुदर्शन भगत का सुदर्शन चक्र काम करने लगा तो बाकी भाजपा का परंपरागत वोट-बैंक अपने आप उनके पास है ही जो झामुमो विधायक भूषण तिर्की को सुदर्शन भगत को काम दंड और भेद के साथ चुनावी मैदान में कडी टक्कर देगी। हालांकि भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत को टिकट मिलते ही पूर्व विधानसभा चुनाव 2019 में चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा चुके युवा नेता मिसिर कुजूर ने भाजपा पार्टी के विरुद्ध बागी तेवर लिए निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हो जाने से थोड़ा चुनावी समीकरण भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत का इधर उधर होने की संभावनाएं हैं लेकिन यदि हवाओं का रूख सुदर्शन भगत के पक्ष में रहा तो काफी राहत की बात भाजपा के लिए होगा।