दीपावली पर आरुषी मेडिकल एजेंसी का शुभारंभ

0
442

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। जिले के इटखोरी प्रखंड मुख्यालय स्थित करनी रोड में गुरुवार को दीपावली पर आरुषी मैडिकल एजेंसी का शुभारंभ समारोहपूर्वक हुआ। इस अवसर पर प्रतिष्ठान का विधिवत पूजा अर्चना करने के उपरांत व फीता काटकर श्रीश्री 1008 श्याम सुंदर दास जी महराज ने किया। ज्ञात हो कि इससे पहले मां भद्रकाली मेडिकल का संचालन थोक एवं खुदरा में किया जा रहा था। ठीक उसी के बगल में न्यू मेडिकल एजेंसी खोली गई है। मेडिकल संचालक सुगम कुमार पिता नवीन कुमार सिंह ने बताया की ग्राहकों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने को लेकर आरुषी मेडिकल एजेंसी की शुरुआत की गई है। मेरा लक्ष्य उचित मूल्य पर ग्राहकों को दवा उपलब्ध कराने के साथ बेहतर सेवा उपलब्ध कराना है।