अवैध बालू उत्खनन मामले में पुलिस ने तीन ट्रेक्टर किया जब्त

0
489

मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड थाना क्षेत्र के सलैया टांड से अहले सुबह थाना प्रभारी अमित कुमार ने अवैध बालू लदे तीन ट्रेक्टर को जब्त किया। ज्ञात हो कि बडकरीया नदी घाट की निलामी नही होने के बावजूद सोकी, ढेबादेरी, पेटादेरी समेत अन्य घाटों से प्रत्येक दिन बालू उत्खनन कर ट्रेक्टर व हाईवा वाहन से दूसरे जिले में भेजे जा रहे हैं। जिससे खनन विभाग को राजस्व का नुकसान होने के साथ नदी का अस्तित्व खतरे में पड गया है। साथ हीं प्रखंड क्षेत्र में बालू की किल्लत हो रही है। जिससे अबुआ आवास समेत क्षेत्र के लोगों को माकान बनाने में मुश्किलों की सामना करना पड़ रही है। वहीं बालू माफिया धडल्ले से हाईवा व अन्य वाहनों से बालू अंतर जिला भेजकर मालोमाल हो रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया की पकड़े गए ट्रेक्टरों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अंचल अधिकारी को पत्र लिखा गया है। ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। साथ हीं कहा कि अवैध बालू उत्खनन मामले में पुलिस द्वारा निरंतर कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस के कार्रवाई से अवैध बालू उत्खनन करने वालों में हडकंम्प मचा हुआ है।