चतरा। मंगलवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत समाहरणालय परिसर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप, सामान्य प्रेक्षक सिमरिया पट्टानशेट्टी रवि शुभाष, सामान्य प्रेक्षक चतरा अमरुतेश कालिदास, व्यय प्रेक्षक बुद्रुक गणेश बालासाहेब, पुलिस प्रेक्षक बी नवीन कुमार, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय द्वारा संयुक्त रूप से सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन किया गया। मौके पर उपस्थित जिले के वरीय अधिकारी समाहरणालय परिसर के कर्मी, मतदाताओं ने सेल्फी पॉइंट के साथ सेल्फी खिचाई। वहीं मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदाता शपथ दिलाई गई। साथ ही आयोजित हस्ताक्षर अभियान में सभी ने शामिल होकर मै मतदान करूंगा बोर्ड पर हस्ताक्षर किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के मतदाताओं को जागरूक कर अधिक से अधिक मतदान कराना है। उक्त कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी चतरा जहूर आलम, अनुमण्डल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, एसडीपीओ चतरा, सिमरिया समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।