न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में विधानसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर चुनाव तैयारियों से संबंधित समीक्षात्मक बैठक जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई। जिसमें पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पाण्डेय, उप विकास आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, सामान्य प्रेक्षक सिमरिया पट्टानशेट्टी रवि सुभाष, सामान्य प्रेक्षक चतरा अमरूतेश कालिदास, व्यय प्रेक्षक बुदरूक गणेश बालासाहेब, पुलिस प्रेक्षक बी. नवीन कुमार विशेष रुप से उपस्थित थे। मुख्य रूप से चुनाव सफल संचालन हेतु जिले में संचालित कोषांग, एसएसटी, भीएसटी, अंतरजिला चेकपोस्ट, अंतरराज्यीय चेकपोस्ट, सीएपीफ आवासन स्थल, मतदान केन्द्रों पर बहाल की जा रही सुविधाओं, होम वोटिंग सुविधा, स्वीप गतिविधि, मतदाता पर्ची वितरण समेत अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं की क्रमवार समीक्षा की गई। उन्होने जानकारी दी कि जिले में चतरा व सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए 13 नवम्बर को मतदान होना है इसके लिए प्रत्याशियों का नामांकन प्रक्रिया पूर्ण हो चुका है, जिसमें चतरा विस के लिए कुल 12 व सिमरिया के लिए 11 प्रत्याशियों द्वारा भरे गए प्रपत्र स्क्रुटनी में पास किए गए। 30 अक्टूबर 2024 को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है। जिले के कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों को चिन्हित कर हर एक बूथ के लिए मतदान प्रतिशत बढ़ाने व मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जिले से एक अधिकारी अलग अलग बूथों के लिए नियुक्त किए गए है। जिनके द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिनन तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा हैं। जिले में अंतरजिला कुल 07 और इंटरस्टेट 02 चेकपोस्ट बनाए गए हैं। जिले के ऐसे मतदान केन्द्र जो सुदुरवर्ती क्षेत्र व जंगली क्षेत्र में है वैसे कुल 66 मतदान केन्द्रों पर 07ः00 बजे से 04ः00 बजे तक मतदान होगी जिसमें वैसे बूथ सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में 27 है और चतरा विधानसभा क्षेत्र में 39 हैं। सिमरिया विधानसभा में बूथ संख्या 40-43, 49-53, 123-126, 333, 340, 393-402, 414-415 व चतरा विधानसभा में बूथ संख्या 4, 6, 7, 33-37, 74-75, 104-107, 155, 159-160, 180-184, 194-195, 201-206, 274, 282-283, 319, 371-374, 383 बूथों पर सुबह 07ः00 से 04ः00 बजे तक मतदान होगा। शेष सभी बूथों पर सुबह शाम 05ः00 बजे तक मतदान होगी। जिले में कुल 19 कोषांग संचालित हैं। आदर्श आंचार संहिता लागू होने के पश्चात 24, 48 व 72 घंटे के प्रोटोकॉल को पुरा किया गया है। जिले में कुल 24 एफएसटी, 07 एसएसटी, 07 भीएसटी एवं 02 भीभीटी टीम गठित है। सिविजिल से 02 शिकायत प्राप्त हुए थे। जिसका निष्पादन कर लिया गया है। स्वीप कार्यक्रम के तहत बूथ जागरूकता टीम 894 बनाए गए है, रात्रि चौपाल, पेंटिंग, रंगोली प्रतियोगिता, सेल्फी अभियान, हस्ताक्षर अभियान, डोर टू डोर अभियान समेत अन्य कार्यक्रम किए जा रहे है। इसके अलावे कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी साझा की गई। बैठक में उपरोक्त अधिकारियों के अलावे अपर समाहर्ता अरविन्द कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी चतरा जहुर आलम, अनुमण्डल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, समेत सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।