इंडिया गठबंधन के बैठक में विस चुनाव में बेहता प्रदशैन कर, जीत दर्ज करने पर हुई चर्चा

0
198

इटखोरी (चतरा)। इटखोरी प्रखंड अंतर्गत गंगा पैलेस होटल में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता गठबंधन के झामुमो नेता सुधीर साव ने की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि सभी कार्यकर्ता इंडिया गठबंधन के साथ हैं। सिमरिया विधानसभा के गठबंधन प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने का काम करेंगे। वहीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे झामुमो नेता ने कहा कि इंडिया गठबंधन के जेएमएम प्रत्याशी मनोज कुमार चंद्र कार्यकर्ताओं के साथ आगामी तीन दिनों के अंदर बैठक कर समन्वय बनाने का काम करेंगे। मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष जागेश्वर यादव, बबलू केसरी, इटखोरी मुखिया जूगेश्वर दागी, रामाधीन यादव, श्याम सिंह, सुधीर कुमार साव, चंद्रदेव गोप, टिंकू सिंह, प्रदीप सिंह, पीतीज मुखिया रामदेव यादव, गुलाम रसूल, रामजीवन ठाकुर, अजय सिंह, मोहन दांगी, रामू ठाकुर, संजय यादव, श्रवण दांगी, पप्पू ठाकुर, बालेश्वर यादव, विनोद चौरसिया, बासुदेब गिरी आदि उपस्थित थे।