तीन प्रखंड़ों के भाजपा कायाकार्याओं के बैठक में शामिल हुए प्रत्याशी उज्जवल दास

0
69

इटखोरी (चतरा)। इटखोरी प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचवटी होटल में इटखोरी, मयूरहंड एवं गिद्धौर प्रखंड के बूथ अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं की बैठक सिमरिया विधानसभा के पार्टी प्रत्याशी उज्जवल दास के उपस्थिति में आयोजित की गई। इस दौरान प्रत्याशी श्री दास ने कहा कि मैं आपका बेटा हूं मुझे एक बार क्षेत्र में सेवा करने का मौका दीजिए। मैं अपने पिता स्वर्गीय उपेंद्र नाथ दास के अधूरे सपनों को पूरा करूंगा। मैं आपका घर का बेटा था, बेटा हूं और आपका बेटा रहूंगा। मैं निरंतर निःस्वार्थ भाव से 17 सालों से सेवा करते आया हूं और आगे भी करता रहूंगा। वहीं दिल्ली से आए ट्रेनर ने तीनों प्रखंड के बूथ अध्यक्षों को बूथ संबंधी ट्रेनिंग दिया। मौके पर उपस्थित वरिष्ठ नेताओं ने अपने मंतव्य भी रखे। कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में पार्टी प्रत्याशी को भारी मतों से जीताने का संकल्प भी लिया। बैठक में विनय जायसवाल, वरिष्ठ नेता डोमन राणा, रामकुमार सिंह, बसंत नारायण सिंह, जिला महामंत्री मृत्युंजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष ऋषि बाला सिंह, देव कुमार सिंह, मयूरहंड के महेंद्र साव, गिद्धौर प्रखंड अध्यक्ष कपिल दांगी, प्रखंड कोषाध्यक्ष कैलाश सिंह, विनोद सिंह, योगेंद्र सिंह, सीताराम दांगी, संतोष दांगी, मुकेश सिंह, रामाधार राम, राम दहीन सिंह, खीरू यादव आदि मौजूद थे।