पत्थलगड़ा (चतरा)। विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर मंगलवार को पत्थलगड़ा प्रखंड अंतर्गत नोनगांव पंचचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी कलिंदर साहू व सीओ उदल राम के नेतृत्व में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन कर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक किया गया। इस दौरान बीएलओ ने निर्वाचन शाखा द्वारा उपलब्ध कराए गए मतदाता पर्ची का मतदाताओं के बीच वितरण कर सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। बीडीओ ने प्रखंड के सभी बीएलओ को निर्देश दिए कि घर-घर जाकर मतदान पर्ची का वितरण करें और प्रत्येक दिन निर्वाचन शाखा में रिपोर्ट जमा करना सुनिश्चत करें। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वही मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने के साथ जागरूक करने की भी जिम्मेवारी बीएलओ को दिया। कार्यक्रम में सेक्टर मजिस्ट्रेट मोहम्मद असलम, राकेश प्रसाद, भीम दांगी, संबंधित बीएलओ व मतदाता उपस्थित थे।