बीएलओ एवं सुपरवाइजर को पीडीएमएस एप की दी गई जानकारी

0
126

गिद्धौर(चतरा)। सोमवार को गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में बीएलओ एवं सुपरवाइजर का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजिन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव के नेतृत्व में प्रशिक्षक शिक्षक बृजेश कुमार सिंह व सिद्धेश्वर पांडेय द्वारा विधानसभा चुनाव 2024 से संबंधित जानकारी देते हुए पीडीएमएस ऐप सभी बीएलओ को अपने-अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लोगों को जानकारी देने की बात कही। ताकि मतदान केंद्र में ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान कर सकें और ज्यादा भीड़ एकत्रित नहीं हो। साथ ही मतदान केंद्र की मतदाता सूची का शुद्धिकरण एवं प्रमाणीकरण करने, मतदाताओं के बीच नैतिक मतदान का संदेश फैलाने, अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव के दौरान रिश्वत के दुष्परिणामों के विरुद्ध नुक्कड़ सभाएं आयोजित करने, नैतिक मतदान का संदेश फैलाने के लिए वरिष्ठ नागरिकों, सेवानिवृत अधिकारियों को शामिल करन कर जागरुक करने की बात कही गई। मौके पर बीपीआरओ दिगंबर पांडेय, पंचायत सचिव उज्जवल कुमार सिंह, चितरंजन शर्मा, प्रियंका प्रिया, बीएलओ सुपरवाइजर सुनीता कुमारी, उषा देवी, कविता कुमारी, कस्तूरबा कुमारी, रीता देवी, रवीना कुमारी, चंचल कुमारी, कांति सिंह, गुड़िया कुमारी, रेणु कुमारी आदि उपस्थित थे।