स्क्रुटनी में नामांकन करने वाले सभी चतरा के 12 एवं सिमरिया विधानसभा के 11 प्रत्याशी हुए पास, अब चुनाव चिन्ह का है इंतजार

0
523

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/सिमरिया। झारखंड विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए प्रथम चरण के नामांकन पत्रों की जांच के बाद जिले के दोनो विधानसभा से नामांकन करने वाले सभी प्रत्याशी सोमवार को स्क्रुटनी में पास हो गए है। चतरा विधानसभा से 12 एंव सिमरिया विधानसभा से 11 प्रतियाशियों द्वारा जाम किए गए नामांकन पत्रों की जांच के बाद उन्हें वैद्ध घोषित किया गया। 30 अक्टूबर को नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह के साथ इवीएम क्रम संख्या आवंटन किया जाएगा और 13 नवंबर को वोटिंग होगी।
चतरा विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी जहूर आलम ने बताया कि चतरा विधानसभा से राष्ट्रीय जनता दल से रशिम प्रकाश, एलजेपी से जनार्दन पासवान, बीएसपी से चंद्रशेखर कुमार, एआईएमआईएम से सुबोध पासवान, निर्दलीय अशोक गहलोत, उमेश भारती, मनोज भुइयां, सीपीआई(एम) से पुन भुइयां, सीपीआई से डोमन भुइयां, जेएलकेएम से अशोक भारती। अखिल भारत हिंदू महासभा से सागर राम, लोकहित अधिकार पार्टी से अशोक कुमार डोम की नामांकन पत्रों की जांचोपरांत सफल घोषित किया गया।
जिले के सिमरिया विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा के मनोज चंद्रा, भाजपा के कुमार उज्ज्वल, बसपा के रामअवतार राम, झारखंड पार्टी के लालकिशोर दास, निर्दलीय विनय कुमार.निर्दलीय विकास कुमार, निर्दलीय विनोद कुमार, निर्दलीय सदानंद भुइयां, जेएलकेएम के जीतेंद्र कुमार व शंकर रजक के नामांकन पत्रों को जांचोपरांत वैद्ध घोषित किया गया।