टंडवा (चतरा)। टंडव प्रखंड अंतर्गत आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र के जीएम कार्यालय परिसर में सोमवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह द्वारा अधिकारियों, कामगारों, विद्यार्थियों व ग्रामीणों को जीवन में ईमानदारी, विधिसम्मत कर्तव्यों का निर्वहन, भ्रष्टाचार मुक्त आचरण, जनहितों के प्रति समर्पण तथा भ्रष्टाचार उन्मूलन हेतु सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक, राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है। जिसे सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों को अपनाकर मुक्त किया जा सकता है। वहीं परियोजना क्षेत्र के कुरहापतरा खेल मैदान में बॉलीवॉल तथा क्रिकेट सद्भावना मैच खेला गया। जिसमें परियोजना उच्च विद्यालय टंडवा बनाम उत्क्रमित उच्च विद्यालय सेरनदाग के बीच हुवे मैच में टंडवा विजयी हुआ। दूसरी ओर सीसीएल बनाम पत्रकार एकादश के बीच हुवे क्रिकेट मैच में पत्रकारों को हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ हीं, विद्यार्थियों द्वारा भ्रष्टाचार पर केंद्रित नुक्कड़ की प्रस्तुति की मौजूद लोगों ने जमकर सराहना की। सीसीएल प्रबंधन ने विजेता व उप-विजेता टीम को ट्रॉफी, जर्सी तथा मेडल देकर सम्मानित किया। मौके पर परियोजना पदाधिकारी मो. एकराम, सीएसआर अधिकारी मोहसिन रज़ा, सीसीएल के तमाम अधिकारी व कर्मी, पत्रकारों समेत विस्थापित-प्रभावित क्षेत्र के सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।