पत्थलगड़ा(चतरा)। रविवार को पत्थलगड़ा प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित मेराल, खैरा, जेहरा, जोरी, भेलवाटांड़, मेरमगाडा, सायल, बहेरा आदि गांवों में मेकिंग कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान बीडीओ कलिंदर साहू, सीओ उदल राम एवं थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी के नेतृत्व में चलाया गया। इस दौरान सीओ ने मतदाताओं को आगामी 13 नवंबर 2024 को विधानसभा चुनाव होने की जानकारी दते हुए सभी को मतदान करने की अपील की। उन्होंने मतदाताओं को जागरुक करते हुए कहा कि मतदाता सबसे पहले मतदान करें फिर जलपान करेंगे, एक भी मतदाता छूटे नहीं। बीडीओ ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महा पर्व है। जिसमें मतदाता कर अपना फर्ज निभाना है। वोट हमारा अपना अधिकार, नर हो या नारी, मतदान करना सबकी है जिम्मेदारी। लोकतंत्र का सम्मान करेंगे निर्भय होकर मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि लालच में आकर मतदान न करें। आपका एक वोट बहुत बहुमूल्य है। अभियान में सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रभारी मोहम्मद असलम, मुख्य नीतू कुमारी, मिथिलेश कुमार, मुकेश कुमार दांगी, ग्रामीण फूलचंद गंझू, मंगलू गंझू, भरत भोक्ता, सहदेव यादव, मीना देवी आदि शामिल थे।